scriptराजस्थान के हज यात्री 21 मई से 27 उड़ानों से सउदी अरब के लिए भरेंगे उड़ान | Haj pilgrims from Rajasthan will fly to Saudi Arabia from May 21 in 27 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के हज यात्री 21 मई से 27 उड़ानों से सउदी अरब के लिए भरेंगे उड़ान

हज यात्री भी अब होंगे तकनीक के दौर में हाइटेक—फॉरेक्स कार्ड से करेंगे खर्चा, टेंशन भी होगी दूर
हज हाउस के रिनोवेशन के बाद यात्रियों को ठहरने में मिलेगी सुविधा
राजस्थान और देश से जाने वाले आजमीन—ए—हज के यात्रियों को अगले महीने शुरू होने जा रहे हज—2023 में कई नई सुविधाएं मिलेगी। इस साल यात्रा पूरी तरह से कैशलेस होगी। जानकारी के मुताबिक यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने, खरीदारी के लिए सऊदी रियाल ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

जयपुरApr 17, 2023 / 10:01 pm

Virendra Shankhla

pla.jpg

पहली बार उन्हें एटीएम कार्ड की तरह फॉरेक्स कार्ड मिलेगा। इससे वे मक्का-मदीना पहुंचकर रियाल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके लिए एक बैंक को नोडल एजेंसी बनाया गया है। अब तक यात्रियों को 2100 रियाल एयरपोर्ट पर दिए जाते थे, जिन्हें 2100 रियाल से ज्यादा ले जाने होते थे, वे मनी एक्सचेंज कारोबारी से लेते थे। इसके साथ ही यात्री अपनी मनपंसद के अनुसार ट्रॉली बेग खरीद सकेंगे, पहले यह सुविधा नहीं थी। इधर राजस्थान के कुल 6184 यात्री भी मई के तीसरे सप्ताह से 27 उड़ानों से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे।

 

यह रहेगा शेडयूल, तैयारियां जारी

राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि चार साल बाद जयपुर से पुन:सफर होगा। जयपुर से रोजाना 21 से 28 मई तक रोजाना एक, 28 मई से लेकर छह जून तक 27 उड़ानों के जरिए राजस्थान के हज यात्री सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे। सफर के तीन दिन पहले हाजियों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। हर यात्री की मदद के लिए कमेटी के अधिकारी, कॉर्मिक हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। जल्द ट्रेनिंग शिविर शुरू होगा।

कागजी ने बताया कि सीएम के प्रयासों से कर्बला स्थित हज हाउस में दो करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से एक ओर मंजिल तैयार करवाई जा रही है। हाल ही छत डाली जा चुकी है। सफर से पहले कुछ निर्माण कार्य का हिस्सा काम में लिया जाएगा। यहां कमरे, हॉल भी तैयार आगामी दिनों में होंगे। 24 अप्रेल तक हाजी दूसरी किश्त के 1 लाख 70 हजार रूपए जमा करवाए। इस बार एक खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) पर अब 150 की बजाए 300 हज यात्रियों की खिदमत की जिम्मेदारी होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के हज यात्री 21 मई से 27 उड़ानों से सउदी अरब के लिए भरेंगे उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो