यह रहेगा शेडयूल, तैयारियां जारी
राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि चार साल बाद जयपुर से पुन:सफर होगा। जयपुर से रोजाना 21 से 28 मई तक रोजाना एक, 28 मई से लेकर छह जून तक 27 उड़ानों के जरिए राजस्थान के हज यात्री सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे। सफर के तीन दिन पहले हाजियों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। हर यात्री की मदद के लिए कमेटी के अधिकारी, कॉर्मिक हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। जल्द ट्रेनिंग शिविर शुरू होगा।
कागजी ने बताया कि सीएम के प्रयासों से कर्बला स्थित हज हाउस में दो करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से एक ओर मंजिल तैयार करवाई जा रही है। हाल ही छत डाली जा चुकी है। सफर से पहले कुछ निर्माण कार्य का हिस्सा काम में लिया जाएगा। यहां कमरे, हॉल भी तैयार आगामी दिनों में होंगे। 24 अप्रेल तक हाजी दूसरी किश्त के 1 लाख 70 हजार रूपए जमा करवाए। इस बार एक खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) पर अब 150 की बजाए 300 हज यात्रियों की खिदमत की जिम्मेदारी होगी।