राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि कर्बला स्थित हज हाउस में यात्रियों को ऐप के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। ऐप के जरिए हर वक्त अपनी यात्रा, सामान और दस्तावेजों जैसी चीजों का ध्यान नहीं रखना पड़ेगा। यह ऐप सामान्य समस्याओं का समाधान भी करेगा।
सरकार ने नहीं दिया पैसा तो देनी होगी फीस, स्कूल करवा रहे अभिभावकों से एग्रीमेंट
यह भी है खास ऐप के जरिए सेहत सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। आसपास के स्वास्थ्य केेंद्र, एंबुलेंस, अस्पताल को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। खादिमुल हुज्जाज मदद के लिए तैयार रहेंगे। हज की पढ़ने वाली दुआएं भी यात्री पढ़ सकेंगे। भीड़भाड़ में यात्री के सफर पर खोने पर यह ऐप आसानी से साथियों से मिलाने का काम करेगा। एसओएस बटन से सीधा कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क से मदद मिलेगी। साथ ही स्कैनर के जरिए यात्री के सामान की सुरक्षा भी हो सकेगी। यह ऐप यात्रियों को भारत से रवाना होने से पहले ही डाउनलोड करना अनिवार्य है। राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी महमूद अली खान ने बताया कि यदि डाउनलोड करने में कठिनाई आती है तो राज्य हज कमेटी से संपर्क करने के बाद मिलेगी।अमीन कागजी, चेयरमैन, राजस्थान राज्य हज कमेटी