scriptHaj Yatra 2024: राजस्थान से हज यात्रा आज से शुरू,पहली बार ये ऐप यात्रियों के लिए बनेगा खास हमसफर | Haj-2024 will begin from Jaipur International Airport today Haj Suvidha App will become special companion for the pilgrims | Patrika News
जयपुर

Haj Yatra 2024: राजस्थान से हज यात्रा आज से शुरू,पहली बार ये ऐप यात्रियों के लिए बनेगा खास हमसफर

Haj Yatra 2024: हज-2024 के मुकद्दस सफर की शुरुआत मंगलवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगी। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार और हज कमेटी आफ इंडिया ने तकनीक के दौर में कई नवाचार भी किए हैं।

जयपुरMay 21, 2024 / 07:56 am

Kirti Verma

हर्षित जैन
Haj Yatra 2024: हज-2024 के मुकद्दस सफर की शुरुआत मंगलवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगी। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार और हज कमेटी आफ इंडिया ने तकनीक के दौर में कई नवाचार भी किए हैं। पहली बार यात्रा को ओर सुगम और आरामदायक बनाने के उद्देश्य हज सुविधा ऐप यात्रियों के लिए हमसफर बनेगा। हज सुविधा ऐप से तीर्थयात्री उंगलियों पर जरूरी जानकारी ले सकेंगे। इतना ही नहीं ये ऐप ट्रेनिंग मॉड्यूल, फ्लाइट डिटेल्स, आवास, इमरजेंसी हेल्पलाइन और स्वास्थ्य जैसी जरूरी सर्विस तक सीधी पहुंच देगा। एंड्रायड, आईओएस दोनों पर यह एप चल सकेगा।
लोग कर सकेंगे अच्छे से यात्रा
राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि कर्बला स्थित हज हाउस में यात्रियों को ऐप के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। ऐप के जरिए हर वक्त अपनी यात्रा, सामान और दस्तावेजों जैसी चीजों का ध्यान नहीं रखना पड़ेगा। यह ऐप सामान्य समस्याओं का समाधान भी करेगा।
यात्री अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने के बाद डिटेल भरने के बाद लॉगइन करेगा। इससे एक एम पिन जनरेट होगा। इसके बाद यात्री स्टेप बाय स्टेप डिजिटल कुरआन, नमाजों का समय, हज का अरकान, हज का तरीका, मशाएरे हज, मुजदलफा, अरफात की जानकारी आसानी से ले सकेगा। इसके अलावा पासपोर्ट, टिकट, जरूरी दस्तावेज के अलावा सउदी अरब में आवास की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें

सरकार ने नहीं दिया पैसा तो देनी होगी फीस, स्कूल करवा रहे अभिभावकों से एग्रीमेंट

यह भी है खास ऐप के जरिए सेहत सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। आसपास के स्वास्थ्य केेंद्र, एंबुलेंस, अस्पताल को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। खादिमुल हुज्जाज मदद के लिए तैयार रहेंगे। हज की पढ़ने वाली दुआएं भी यात्री पढ़ सकेंगे। भीड़भाड़ में यात्री के सफर पर खोने पर यह ऐप आसानी से साथियों से मिलाने का काम करेगा। एसओएस बटन से सीधा कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क से मदद मिलेगी। साथ ही स्कैनर के जरिए यात्री के सामान की सुरक्षा भी हो सकेगी। यह ऐप यात्रियों को भारत से रवाना होने से पहले ही डाउनलोड करना अनिवार्य है। राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी महमूद अली खान ने बताया कि यदि डाउनलोड करने में कठिनाई आती है तो राज्य हज कमेटी से संपर्क करने के बाद मिलेगी।
प्रदेशभर के हज यात्रियों को पाक सफर की मुबारकबाद। टीकाकरण से लेकर हज प्रशिक्षण शिविर में सफर के बारे में पूरी जानकारी गई है। यात्रियों को हज सुविधा ऐप डाउनलोड करने के साथ ही ऐप के फायदों के बारे में बताया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार यात्रा को सुगम एवं सफल बनाने के लिए विभिन्न राज्य के विभागों से समन्वय पूरा है।
अमीन कागजी, चेयरमैन, राजस्थान राज्य हज कमेटी

Hindi News / Jaipur / Haj Yatra 2024: राजस्थान से हज यात्रा आज से शुरू,पहली बार ये ऐप यात्रियों के लिए बनेगा खास हमसफर

ट्रेंडिंग वीडियो