सात दिन में 4000 हज यात्री मदीना के लिए भरेंगे उड़ान
21 मई से 27 मई के दौरान तकरीबन 4000 हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान नौ कोड ई एयरक्राफ्ट संचालित किए जाएंगे। जिनकी क्षमता प्रति विमान 433 यात्रियों की होगी। मई के महीने में मदीना के लिए 9 डिपार्चर प्रस्तावित हैं वहीं जुलाई के महीने में जेद्दाह से नौ आगमन निर्धारित हैं। इस बार सभी डिपार्चर कोड-ई प्रकार के विमान से होंगे। एयरपोर्ट पर कई विशेष इंतजाम किए हैं। पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग वजुखाना और नमाज पढ़ने के लिए जगह रखी गई है। हवाई अड्डे के अंदर और बाहर दोनों जगह पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दस चेक-इन काउंटर, आठ सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं। यह भी पढ़ें – RBSE 12th Result Topper : जयपुर की खुशी बंसल की मार्कशीट देख सभी चौंके, 500 में से मिले इतने नंबर हज हाउस में किए गए विशेष इंतजाम
राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि कर्बला स्थित हज हाउस में यात्रियों के ठहरने से लेकर हर एक इंतजाम चाक चौबंद है। सैकंड फ्लोर पर अलग से महिलाओं के रूकने की व्यवस्था है। साथ ही एयरपोर्ट पर यात्री चार घंटे पहले पहुंचेंगे। हज हाउस से पांच बसें एयरपोर्ट तक आने के लिए लगाई गई है। हज कमेटी के अधिशासी अधिकाी महमूद अली खान ने बताया कि साथ ही एयरपोर्ट के सामने पार्किंग एरिया में 300 लोगों के लिए बैठने के लिए इंतजाम किए हैं। प्रतापनगर सेक्टर 35 में भी यात्रियों के रूकने की व्यवस्था की है।
एयरपोर्ट पर 80 से अधिक खिदमतगार मदद को तैयार
एयरपोर्ट पर 80 से अधिक खिदमतगार लोगों की मदद के लिए तैयार है। वे हाजी को एंट्री गेट से लेकर इमिग्रेशन, कस्टम में मदद, सामान, बोर्डिग में मदद करने के साथ ही ट्रेवल डॉक्यमेंट तैयार करवाने में अहम योगदान देंगे।