विधानसभा सत्र के दौरान हर मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होती है। मगर मंगलवार को हुई बैठक खास रही। असम के नवनियुक्त राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का इस बैठक में अभिनंदन किया गया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इस बैठक में शामिल हुई। बैठक एक तरह से कटारिया का विदाई समारोह था। सभी विधायकों ने कटारिया के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा या कई विधायकों ने मेमोरी के लिए कटारिया के साथ सिंगल फोटो भी खिंचवाई। बैठक में सभी ने कटारिया के साथ अपने अनुभव को साझा किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित तमाम विधायक मौजूद रहे।