यह भी पढ़ें : चांदी रिकार्ड स्तर के करीब, पार किया 78,000 का आंकड़ा, सोना 63 हजारी होने को बेताब
विदेशी मांग और कच्चे माल की तंगी
खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल के भाव में बढ़कर प्रति दस किलोग्राम 1750 से 1800 पहुंच गए है। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी मांग अधिक होने और कच्चे माल की तंग आपूर्ति से ज्यादातर मूंगफली तेल के प्लांट कम दामों पर बिकवाली से पीछे हट रहे हैं। इससे मूंगफली तेल के दामों को सपोर्ट मिल रहा है, जिसके कारण हर दिन मूंगफल तेल महंगा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में बाजार में भाव में 90 रुपए की तेजी आई है। 15 किलो के कैन की कीमत बढ़कर 3050 रुपए तक बोली जा रही है। आने वाले दिनों में सरकार ने यदि काबू नहीं किया तो दाम 3200 तक जाने की संभावना है।