scriptसफाई के अलावा अन्य काम किया तो नहीं मिलेगा जनवरी से वेतन | Greater Nagar Nigam Jaipur cleaning system | Patrika News
जयपुर

सफाई के अलावा अन्य काम किया तो नहीं मिलेगा जनवरी से वेतन

Nagar Nigam Jaipur: जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। अब जो सफाई कर्मचारी अपने मूल काम के अलावा अन्य पदों में काम करेगा, उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। वहीं सफाई कर्मचारियों को वर्दी, जैकेट पहनने के साथ आईडी कार्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

जयपुरJan 11, 2024 / 11:02 am

Girraj Sharma

सफाई के अलावा अन्य काम किया तो नहीं मिलेगा जनवरी से वेतन

सफाई के अलावा अन्य काम किया तो नहीं मिलेगा जनवरी से वेतन

जयपुर। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। अब जो सफाई कर्मचारी अपने मूल काम के अलावा अन्य पदों में काम करेगा, उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। वहीं सफाई कर्मचारियों को वर्दी, जैकेट पहनने के साथ आईडी कार्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे लेकर ग्रेटर और हैरिटेज निगम आयुक्तों ने आदेश जारी कर दिए है।

ग्रेटर नगर निगम और हैरिटेज नगर गिनम में सफाई कर्मी अपने मूल काम के अलावा अन्य पद पर काम करता पाया गया, तो उनका वेतन, भत्ते व भुगतान रोका जाएगा। ग्रेटर निगम आयुक्त रुक्मणि रियार ने सफाईकर्मी के अन्य कामों के साथ कार्यालय में अन्य पदों पर लगे होने पर उनका वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर सभी जोन उपायुक्तों के साथ कार्मिक उपायुक्त को आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब सफाई कर्मचारियों को अब अपने मूल काम में जुटना पड़ेगा।

भत्ते व भुगतान भी नहीं मिलेगा
हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने भी एक अन्य आदेश जारी कर जो सफाई कर्मी अन्य कामों के साथ कार्यालय में अन्य पदों पर लगे है, उनका भी वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए है। ऐसे कर्मचारियों के वेतन के अलावा भत्ते व भुगतान भी नहीं मिलेगा। वहीं जो कर्मचारी फील्ड के बजाय अन्य काम में लगा पाया गया तो उसका जनवरी माह का वेतन रोकने के भी आदेश जारी कर दिए गए है।

 

यह भी पढ़ें

जयपुर में 22 जनवरी को मीट दुकानें रहेगी बंद, सार्वजनिक अवकाश भी घोषित

 

बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थित की अनिवार्य
हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने भी एक ओदश जारी कर सभी सफाईकर्मी वर्दी के साथ जैकेट व आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ सफाईकर्मचारियों की उपस्थिति भी अब बायोमैट्रिक मशीन से होगी। इसके अलावा आदेश की पालना नहीं करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए है। ग्रेटर नगर निगम के सभी सफाईकर्मी भी अब रिफ्लेक्टर जैकेट पहनेंगे। ग्रेटर नगर निगम की आयुक्त रुक्मणि रियार दो दिन पहले ही इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था से जुड़े अफसर भी रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ही दौरा करेंगे।

Hindi News/ Jaipur / सफाई के अलावा अन्य काम किया तो नहीं मिलेगा जनवरी से वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो