आरएएस के प्रवेश पत्र 30 जनवरी को होंगे अपलोड, दो फरवरी को होगी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन आगामी 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 26 जनवरी से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 30 जनवरी को जारी किए जाएंगे।
पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 1 दिसम्बर, 2 दिसम्बर एवं 3 दिसम्बर, 2024 को आयोजित पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 के सभी चरणों के मास्टर प्रश्न पत्र एवं इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न अथवा इनके उत्तर के सम्बन्ध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ आगामी 28 जनवरी मध्य रात्रि से 30 जनवरी तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकता है।
विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा-2024: विस्तृत आवेदन पत्र जमा करवाने का अंतिम अवसर 30 जनवरी तक
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन में पत्र जमा नहीं करवाएं हैं, को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक तक जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र जमा नहीं करवाये हैं , उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आयोग की वेबसाईट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर 2 प्रतियों में पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के 30 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
सहायक आचार्य- राजनीति विज्ञान भर्ती -2023 साक्षात्कार का तृतीय चरण 6 फरवरी से
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत राजनीति विज्ञान विषय के 181 पदों के लिए तृतीय चरण के साक्षात्कार का आयोजन आगामी 6 से 21 फरवरी तक किया जाएगा । आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे।
सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024: आयोग ने जारी की लॉ एंड लैंग्वेज प्रश्न पत्र की मॉडल उत्तर कुंजी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग (अभियोजन) (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लॉ एंड लैंग्वेज के प्रश्न पत्र की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इस मॉडल उत्तर कुंजी पर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 25 जनवरी से 27 जनवरी को रात्रि 12:00 बजे तक आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।