जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र Governor Kalraj Mishra का आज ट्वीटर अकाउंट हैक Twitter Account Hacked हो गया। इसके बाद उसमें कुछ शब्द अरबी भाषा में लिए गए। करीब एक घंटे बाद उनका ट्वीटर अकाउंट फिर से बहाल हो गया। राज्यपाल कलराज मिश्र के ट्वीटर अकाउंट हैक होने का मामला सामने आते ही राजभवन सक्रिय हो गया और अकाउंट बहाली की फिर से कोशिशें शुरू हो गई। हैकर ने राज्यपाल के पदनाम के स्थान पर अरबी भाषा में कुछ शब्द लिख दिए थे बाद में अरबी भाषा के शब्द अकाउंट से हटा दिए गए। अब राज्यपाल कलराज मिश्र के आगे ‘राज्यपाल राजस्थान’ लिखा आ रहा है।
पीएम मोदी सहित कई राजनेताओं का हो चुका ट्वीटर अकाउंट हैक — कई बार राजनेताओं का ट्वीटर अकाउंट हैक कर दिया जाता है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट हैक (Twitter Account Hacked) हो गया था। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) ने दी थी। पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट (PM Modi Twitter Account) थोड़ी देर के लिए हैक हुआ था। बाद में ट्वीटर (Twitter) से बात करने के बाद साफ हुआ कि उनका ट्वीटर अकाउंट अब सुरक्षित है।
पीएमओ का ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट किया था कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई है। ये मामला ट्वीटर के पास ले जाया गया जिसके बाद अकाउंट सुरक्षित हो गया। अकाउंट हैक होने के दौरान जो भी छेड़छाड़ की गई या शेयर किया गया उसे अनदेखा किया जाना चाहिए।
गौरतलब हैं कि ट्वीटर पर पीएम मोदी के 7 करोड़ 34 लाख से ज्यादा फालोअर्स (Followers) हैं, हैक होने के बाद पीएम मोदी का अकाउंट बहाल कर दिया गया और इस दौरान किए गए गलत सूचना वाले ट्वीट्स को हटा दिया गया था। गौरतलब हैं कि पिछले साल सितंबर में भी पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट और मोबाइल ऐप हैक हो गई थी।
Hindi News / Jaipur / Governor कलराज मिश्र का Twitter Account Hacked, जानें, किस भाषा में ये लिखे गए कुछ शब्द