scriptजस्टिस श्रीवास्तव बने राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल मिश्र ने दिलाई शपथ | Governor Kalraj Mishra administered the oath of office to M M Srivastava as Chief Justice of Rajasthan HC | Patrika News
जयपुर

जस्टिस श्रीवास्तव बने राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल मिश्र ने दिलाई शपथ

जस्टिस श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, मंत्रिमंडल के सदस्यगण, हाई कोर्ट के न्यायाधीशगण, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

जयपुरFeb 06, 2024 / 05:23 pm

जमील खान

Justice M M Shrivastav Administered Oath As Rajasthan HC CJ

जस्टिस एम एम श्रीवास्तव ने राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की ली शपथ

Justice M M Shrivastav Administered Oath As Rajasthan HC CJ : राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में शाम चार बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, मंत्रिमंडल के सदस्यगण, हाई कोर्ट के न्यायाधीशगण, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

नियुक्ति आदेश जारी, जस्टिस एम एम श्रीवास्तव होंगे राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति श्रीवास्तव पूर्व में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में नियुक्त थे और 18 अक्टूबर 2021 को उनका तबादला राजस्थान हाई कोर्ट हुआ था। मार्च 2022 में न्यायालय के मुख्यन्यायाधीश जस्टिस अकील कुरैशी के सेवानिवृत्त होने पर न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को मुख्य न्यायाधीश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। ञ्ज्र्यश्व

Hindi News / Jaipur / जस्टिस श्रीवास्तव बने राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल मिश्र ने दिलाई शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो