अटके एनओसी के मामले, आंकड़ों में गफलत
पॉलिसी से जुड़े मुद्दों के कारण भी एनओसी अटकी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मोबाइल टावर एनओसी के 3500 मामले लंबित बताए जा रहे हैं। हालांकि, आॅपरेटर्स इनकी संख्या करीब 900 बता रहे हैं। इस आंकड़े में गफलत ने भी परेशानी बढ़ा रखी है। पिछले दिनों हुई राज्य स्तरीय ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक में भी यह मामला गरमा चुका है। तत्कालीन मुख्य सचिव लगातार राज्य में मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की जरूरत जताते रहे।
ज्यादा बैंडविथ के लिए बढ़ा रहे टॉवर का दायरा
-5जी के 200 मीटर दायरे में टॉवर लगेंगे यानि इनकी संख्या बढ़ेगी
-4जी के 400 से 800 मीटर दायरे में हैं टॉवर
(बैंडविथ जितनी ज्यादा होगी, इंटरनेट उतना तेज चलेगा। मौजूदा 2जी, 3जी व 4जी के मुकाबले 5जी में ज्यादा बैंडविथ उपलब्ध होगी)