31 मीटर भराव क्षमता वाला जाखम बांध अब तक 21 बार छलक चुका है। पिछली बार बांध 2022 में भी छलका था। जिस रफ्तार से बांध में पानी की आवक बनी हुई है, उससे अब बांध 22 वीं बार भी छलकने को तैयार हो चुका है।
जाखम बांध से एक्सईएन चन्द्रप्रकाश मेघवाल बताते हैं कि हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जाखम डेम छलकेगा। बांध में जाखम नदी का पानी पूरे वेग से आ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 30 सेंटीमीटर पानी आया है। मंगलवार सुबह आठ बजे बांध का गेज 29.80 मीटर था, वहीं बुधवार आठ बजे तक जाखम में 30.10 मीटर तक पानी आ गया है।
जाखम बांध में गेट नहीं बने हुए हैं। इस कारण यहां पर बांध के लबालब होने पर चादर चलती है।
शाम पांच बजे तक -30.10 मीटर तक भरा
बांध अब बस इतना ही खाली—0.90 मीटर यह भी पढ़े : Today Latest Update : किसी भी दिन छलक सकता है जाखम बांध, अब बस रह गया मात्र इतना ही खाली
पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख बांध जवाई में भी तेजी से पानी की आवक बनी हुई है। पाली जिले के सुमेरपुर के निकट स्थित जवाई बांध अब तक 63.25 फीसदी भर चुका है। जवाई बांध की भराव क्षमता 61.25 फीट है, वहीं बुधवार देर रात तक बांध में 49.69 फीट पानी आ चुका है। ऐसे में बांध अब मात्र 11. 56 फीट ही खाली रहा है। पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो इस सप्ताह तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं।