scriptGood News: रेल सेवा से जुडे़गा राजस्थान का ये जिला, रेलवे लाइन का हो रहा सर्वे | Patrika News
जयपुर

Good News: रेल सेवा से जुडे़गा राजस्थान का ये जिला, रेलवे लाइन का हो रहा सर्वे

जिले को रेल सेवा से जोड़ने के लिए कोटपूतली क्षेत्र में रेलवे लाइन का सर्वे हो रहा है।

जयपुरDec 22, 2024 / 02:41 pm

Santosh Trivedi

Train news latest
कोटपूतली। राजकीय पानादेवी मोरीजावाला कन्या महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन विधायक हंसराज पटेल ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले को रेल सेवा से जोड़ने के लिए कोटपूतली क्षेत्र में रेलवे लाइन का सर्वे हो रहा है।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के 122 एमओयू हुए हैं। विशिष्ट अतिथि हीरालाल रावत ने कहा कि छात्राओं और युवा पीढ़ी को मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए। सोशल मीडिया से प्रतिभाओं को काफी नुकसान को रहा है।
यह भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों को लेकर अब लिया यह बड़ा फैसला

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आरपी गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय राजस्थान के टॉप 25 महाविद्यालय में शामिल हुआ जो क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर प्रतिभा पोसवाल और प्रोफेसर प्रिया खंगरावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पहले प्रोफेसर भावना चौधरी, उदयवीर तेशावर, कमलेश यादव और प्रोफेसर विमल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद रघुवीर गोयल, कमल सैनी, जयराम गुर्जर, रामावतार कसाना व विक्रम कसाना ने भागीदारी निभाई।

Hindi News / Jaipur / Good News: रेल सेवा से जुडे़गा राजस्थान का ये जिला, रेलवे लाइन का हो रहा सर्वे

ट्रेंडिंग वीडियो