भजनलाल सरकार ने बदला योजना का नाम
यह योजना अशोक गहलोत सरकार ने शुरू की थी। इस योजना का पहले नाम राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना था। राजस्थान में भाजपा की नई भजनलाल शर्मा सरकार ने इस योजना का नाम मार्च माह में बदल कर स्वामी विवेकानंद एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप कर दिया है। इसके साथ ही सीटों की स्थिति भी बदली है। सीटें तो 500 होंगी पर विदेशी संस्थानों में पढ़ाई के लिए 300 सीटें ही रहेंगी। शेष 200 के लिए देश के ही शैक्षणिक सस्थानों में पढ़ाई करवाई जाएगी।कैटेगरी अनुसार छात्रों को ट्यूशन फीस जारी होगी
इस योजना के तहत अब ई-1 कैटेगरी के छात्रों को ट्यूशन फीस 50 लाख रुपए और लिविंग एक्सपेंसेज दिया जाएगा। इसके अलावा ई-2 कैटेगरी को 85 फीसदी और ई-3 कैटेगरी के छात्रों को 70 फीसदी ही ट्यूशन फीस सरकार देगी। इसके अलावा शेष फीस छात्रों को खुद देनी होगी। इससे पहले पिछली योजना में सभी कैटेगरी के छात्रों को पूरी ट्यूशन फीस जारी की जाती थी।कैटेगरी का विभाजन
E-1 : आठ लाख रुपए तक आय वर्ग।E-2 : 8 से 25 लाख रुपए तक आय वर्ग तक आय वर्ग।
E- 3 : 25 लाख रुपए से अधिक आय वर्ग।