मंत्री दिलावर ने कांग्रेस को भीमराव अंबेडकर का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। अनुसूचित जाति के होने की वजह से कांग्रेस ने डॉ अम्बेडकर का अंतिम संस्कार तक राजघाट में नहीं होने दिया। लोकसभा में उनके निर्विरोध निर्वाचन की बात आई तो भी उन्हें अपमानित करने के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया।
पंडित जवाहरलाल नेहरु व उनकी टीम ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए उनके लिए निकृष्ट भाषा का भी प्रयोग किया। उनका चित्र भी लोकसभा में नहीं लगने दिया। बाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अनुशंसा पर उनकी फोटो लोकसभा में लगाई गई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पांच स्थानों को पंचतीर्थ बनाया है।
नई भर्ती के साथ लागू होगा स्टाफिंग पैटर्न
भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाने के साथ शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में एक लाख नई भर्ती में सबसे ज्यादा पद थर्ड ग्रेड व एनटीटी शिक्षकों के भरने व नए सत्र से पहले स्टाफिंग पैटर्न लागू करने की बात भी कही। 5 जनवरी तक रहेगा राजस्थान में शीतकालीन अवकाश
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। इस को दखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि शिविरा पंचांग के अनुसार प्रदेश में शीतकालीन अवकाश (
Winter Vacation In Rajasthan School 2024 ) 25 दिसंबर 2024 से लेकर 5 जनवरी 2025 तक रहेगा।
छुट्टियों का आदेश निजी स्कूलों द्वारा नहीं मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षा को देखते हुए कोई शिक्षक छुट्टियों में पढ़ाना चाहे तो पाबंदी नहीं होगी। शिक्षक समायोजन में काउंसलिंग नहीं करवाने के सवाल पर कहा कि अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में काउंसलिंग की प्रक्रिया ही नहीं होती।
इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, जिला महामंत्री संजय सैनी व डॉ. बलवंत सिंह चिराणा, गोविंद सैनी, पूर्व विधायक केडी बाबर, जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर, गजानंद कुमावत, प्रभुसिंह शेखावत, राजकुमार जोशी, जगदीश कुमावत, बाबूसिंह बाजौर, जितेंद्र सिंह कारंगा, सुरेश अग्रवाल, डॉ. बीएल रणवां, महेंद्र जोशी, ईश्वर सिंह राठौड़, प्रभुसिंह सेवद, जितेंद्र सिंह रानोली, मो. आफरान आदि ने शिक्षामंत्री से कई मुद्दों पर संवाद किया।