अभी मानसून की वापसी नहीं
मानसून ने इस बार देश में देरी से एंट्री ली थी मगर प्रदेश में 25 जून को तय समय पर ही पहुंचा था। तय समय पर आया मानसून अब देरी से विदाई लेगा। दरअसल, मानसून की विदाई की आधिकारिक तारीख 30 सितम्बर मानी जाती है मगर अभी मानसून की वापसी दिखाई नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश का IMD Alert, तस्वीरों में देखें राजस्थान में अब तक मानसून का कहर
30 सितम्बर तक बरसात का दौर रहेगा जारी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 30 सितम्बर तक प्रदेश में बरसात का दौर जारी रहेगा। वर्तमान में दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। बुधवार से जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में बरसात में कमी आएगी। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में अगले दो-तीन दिन बारिश कम होगी।
माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज
मारवाड़ में मंगलवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। जोधपुर में 16 मिमी पानी बरसा। बाड़मेर और जालोर में मानसून का सर्वाधिक असर रहा। बाड़मेर के धोरीमन्ना में 73, जालोर के सांचौर में 15 मिमी बारिश हुई। माउंटआबू का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – weather update : मौसम विभाग का ताजा अलर्ट, 22 सितंबर से 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश