महल रोड पर है ये जमीन
जगतपुरा सेन्ट्रल स्पाइन योजना की बेशकीमती भूमि महल रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो सेंट्रल स्पाइन योजना के लिए भूमि अवाप्ति हुई थी। 6 दिसंबर 2000 को जेडीए ने अवाप्ति के मुआवजे का अवार्ड जारी कर दिया था, लेकिन खातेदारों से भूमि समर्पित नहीं कराने के चलते पिछले कई वर्ष से मामला अटका हुआ था। अदालत में भी चला मामला
कई वर्ष में जमीन को लेकर मामला कोर्ट में भी चला। अदालत में मामला लंबित होने के चलते भूमि जेडीए के पक्ष में भूमि समर्पित नहीं हो पा रही थी। मौजूदा समय की बात करें तो भूमि को समर्पित कराने में कोई अदालती आदेश प्रभावी नहीं है।
दिए जा रहे आरक्षण पत्र
जेडीए आयुक्त आनंदी के निर्देशन में कमेटी काम कर रही है। ये कमेटी खातेदारों से भूमि समर्पित करा रही है और खातेदारों को 25 प्रतिशत विकसित भूखंड का मुआवजा देने के आरक्षण पत्र भी जारी किए जा रहे हैं। हालांकि, इस भूमि पर अभी कई जगह अतिक्रमण हैं। जिन्हें हटाने के लिए की कार्रवाई दिवाली बाद की जाएगी।