पिछले तीन साल से कोरोना ने जहां आम लोगों में भय बना रखा था, वहीं अब कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी होने से लोगों में डर का माहौल कुछ दूर होने लगा है। राजस्थान सरकार ने कोरोना के लिए लगाई गई सभी पाबंदियों को पहले ही हटा दिया था। स्कूल-कॉलेज से लेकर बाजार तक सभी खुल गए हैं।
इस बार जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर बहुत तेज गति से शुरू हुई। उस समय माना जा रहा था कि फरवरी में इसका पीक टाइम होगा। बाद में विशेषज्ञों की ओर से लगाए गए सभी कयास गलत साबित हुए और फरवरी में भी कोरोना ज्यादा देखने को नहीं मिला। मार्च की शुरूआत से ही कोरोना नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है।
कोरोना का ज्यादा असर इसलिए भी दिखाई नहीं दिया क्योंकि अधिकतर लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगा रखी है। बुजुर्गों में कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने बुस्टर डाेज लगवाना शुरू कर दिया था। यही कारण है कि अब लोगाें को कोरोना के कहर से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
जयपुर में कोरोना का हाल
राजधानी जयपुर में रविवार को कोरोना के केवल 13 नए पॉजिटिव सामने आए। जबकि एक दिन पहले शनिवार को 33 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। जयपुर में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है। रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के मानसरोवर स्थित अग्रवाल फार्म में 3, निर्माण नगर में 2, बापू नगर, गोपाल विहार, लुनियावास, फुलेरा, प्रताप नगर, सोढाला, त्रिवेणी नगर व विद्याधर नगर में कोरोना का 1-1 नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है।