जयपुर

5 दिन बाद मेला, जेडीए ने खोद दी गोनेर लक्ष्मी जगदीशजी की राह

Goner Laxmi Jagdishji Temple : जन—जन की आस्था का केंद्र गोनेर लक्ष्मी जगदीशजी महाराज के 8 मार्च को मेला भरेगा, इससे पहले आज व कल एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन जेडीए की लापरवाही भक्तों पर भारी पड़ रही है।

जयपुरMar 02, 2023 / 12:40 pm

Girraj Sharma

5 दिन बाद मेला, जेडीए ने खोद दी गोनेर जगदीशजी की राह

Goner Laxmi Jagdishji Temple : जयपुर। जन—जन की आस्था का केंद्र गोनेर लक्ष्मी जगदीशजी महाराज के 8 मार्च को मेला भरेगा, इससे पहले आज व कल एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन जेडीए की लापरवाही भक्तों पर भारी पड़ रही है। जेडीए ने मंदिर के चौक को खोद कर छोड़ दिया है, इससे भक्तों को उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है।

जेडीए की ओर से जगदीश मंदिर के सामने बने चौक को सीमेंटेड करने का काम किया जा रहा है, लेकिन काम की धीमी गति से अब यहां आने वाले भक्तों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पूरे चौक को करीब ढाई फीट गहरा खोद दिया गया है। यही नहीं काम के कारण मंदिर की ओर आने वाले मार्ग को मलबा डाल कर अवरूद्ध कर दिया है। इसके कारण राहगीरों के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी मुश्किल हो रही है। फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर यहां बडी संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालु आते है।

23 दिन से कर रहे चौक की खुदाई
स्थानीय निवासी सुरेश व्यास का कहना है कि जेडीए ने करीब 23 दिन से चौक की खुदाई का काम शुरू कर रखा है। लेकिन धीमी गति से काम होने से अब तक खुदाई ही पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 8 मार्च को जगदीश महाराज के मेला है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु कनक दंडवत करते हुए पहुंचते हैं। वहीं एकादशी पर भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं।

 

यह भी पढ़े : मकान खरीदने वालों के लिए खुश खबर, हाउसिंग बोर्ड ने लॉन्च की 27 आवासीय और एक व्यावसायिक योजना

 

जेडीए का दावा, नहीं होगी परेशानी
उधर, जेडीए के अधिकारी दावा कर रहे है कि मेले से पहले चौक को आवागमन लायक कर दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।

Hindi News / Jaipur / 5 दिन बाद मेला, जेडीए ने खोद दी गोनेर लक्ष्मी जगदीशजी की राह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.