scriptसुनहरा अवसर : कहीं आप चूक तो नहीं रहे, सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि | Golden opportunity: miss it, today is the last date to apply for a government job | Patrika News
जयपुर

सुनहरा अवसर : कहीं आप चूक तो नहीं रहे, सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि

CET : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों पर ड्रेस कोड में बदलाव किया गया। अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी। बशर्ते शर्ट सादा बटन वाली हो।

जयपुरOct 01, 2024 / 10:39 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी स्तर में अब तक करीब 15 लाख से अधिक आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे जा चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि एक अक्टूबर है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है आवेदन की अंतिम तिथि अब नहीं बढ़ाई जाएगी।
बोर्ड की ओर से इसी माह 22, 23 व 24 अक्टूबर को सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। एक अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सीनियर सैकण्डरी स्तर की होने वाली सीईटी परीक्षा में आवेदन करने वालों की संख्या 17 लाख से अधिक भी हो सकती है।
अंतिम तिथि एक अक्टूबर होने के कारण बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि अभ्यर्थी जल्द आवेदन करें। इस बार आवेदन भरने की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Train safety : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम चेतावनी ! ट्रेनों में चोर इस तरह करते हैं मोबाइल पार

परीक्षार्थियों को मिली राहत, परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव
प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर ड्रेस कोड को लेकर विचित्र स्थिति हो जाती है। इस कारण कई प्रतियोगी परीक्षा सेंटर पर प्रवेश के दौरान किसी परीक्षार्थी बाजू वाली शर्ट व कुर्ता काट दिया जाता है। इसके फोटो व वीडियो अक्सर वायरल भी होते हैं। कई बार इस स्थिति में परीक्षार्थी भी परेशान हो जाते हैं। अब राजस्थान में एक परीक्षा एजेंसी ने तय किया है कि वे प्रतियोगी परीक्षा में शर्ट की बाजू नहीं काटेंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों पर ड्रेस कोड में बदलाव किया गया। अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी। बशर्ते शर्ट सादा बटन वाली हो। इस संबंध में आधिकारिक सूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / सुनहरा अवसर : कहीं आप चूक तो नहीं रहे, सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि

ट्रेंडिंग वीडियो