पीड़ित ने इसकी सूचना दौलतपुरा थाना पुलिस को दी, जिस पर दौलतपुरा थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि पाण्ड्यों की ढाणी निवासी रामकिशोर शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा ने दौलतपुरा थाने में रिपोर्ट दी है कि रात 1 बजे मकान के पीछे कमरे की खिड़की तोड़कर चोर बक्से में रखे गहने निकाल ले गए तथा बक्सा खेत मे फेंक गए, जिनमें दो चांदी के कड़े, एक चांदी की कनकती, दो चांदी की पायजेब, 2 चांदी के सिक्के, दो सोने के सिक्के व 13 हजार रुपए नकद ले गए। पीड़ित ने सोने चांदी के आभूषणों की कीमत 2 लाख से अधिक बताई है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।
चोरी की घटना के बाद सुबह लोग घटनास्थल पर देखने पहुंचे तो सब खिड़की की स्थिति देखकर आश्चर्यचकित रह गए। गौरतलब है की खिड़की के सरिये काटकर जहां से चोर घुसे, वहां खिड़की की लंबाई 2 फीट 6 इंच और चौड़ाई 9 इंच थी। ऐसे में चोर खिड़की के अंदर कैसे घुसे यह लोगों के समझ में नहीं आ रहा था। पीड़ित ने बताया कि कमरे के अंदर से कुंडी लगी हुई थी, फिर पीड़ित परिवार ने 14 वर्षीय बच्चे को कमरे के अंदर खिड़की के जरिए अंदर घुसाकर कुंडी खुलवाई।