scriptजेकेके में चार दिन सजेगी गज़ल की महफिल | Ghazal's gathering will be organized for four days in JKK | Patrika News
जयपुर

जेकेके में चार दिन सजेगी गज़ल की महफिल

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इवेंट इण्डिया और जवाहर कला केंद्र की ओर से चार दिवसीय जयपुर गजल फेस्टिवल का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन में गजल फेस्टिवल की शुरुआत होगी।

जयपुरJun 08, 2022 / 05:01 pm

Rakhi Hajela

जेकेके में   चार दिन सजेगी गज़ल की महफिल

जेकेके में चार दिन सजेगी गज़ल की महफिल

अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, प्रदीप पंडित, राजूदास, सुनील राही, चन्दनदास, अनूप जालोटा की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केन्द्र
जेकेके में आज से चार दिन सजेगी गज़ल की महफिल

जयपुर,8 जून। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इवेंट इण्डिया और जवाहर कला केंद्र की ओर से चार दिवसीय जयपुर गजल फेस्टिवल का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन में गजल फेस्टिवल की शुरुआत होगी। फेस्ट में गुरुवार 9 जून को उस्ताद अहमद हुसैन व उस्ताद मोहम्मद हुसैन, 10 जून को प्रदीप पंडित, राजूदास और सुनील राही, 11 जून को चन्दनदास और 12 जून को अनूप जालोटा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। समारोह में उभरते हुए कलाकार पीयूष पंवार,संगीता शर्मा, नफीस अहमद, कुलदीप सिंह राव, सैफ नईम अली, सांवरमल कथक, दिनेश खींची, बन्दु खां, डॉ. वर्षा तनु, राजन सिंह, रजब अली और यतीश आचार्य भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का समय दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा।
इवेंट इण्डिया के डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि जयपुर गजल फेस्टिवल में हिन्दुस्तान के जाने.माने गजल गायक, दिल्ली, जयपुर, कोलकता, मुम्बई के ख्याति नाम कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस प्रोग्राम में संगीत श्रोताओं को हिन्दुस्तान के उभरते हुए गजल गायकों को भी सुनने का मौका मिलेगा। जयपुर गजल फेस्टिवल का आयोजन गजल गायकी विद्या में जो कलाकार हैं, उन्हें श्रोताओं से रूबरू कराना और इस विद्या को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
फेस्ट की शुरुआत जेकेके के रंगायन में दोपहर 2 बजे पीयूष पंवार, शाम 4 बजे संगीता शर्मा और शाम 5 बजे नफीस अहमद की प्रस्तुति से होगी। इसके बाद शाम 7 बजे प्रख्यात कलाकार उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन की प्रस्तुत विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।

Hindi News / Jaipur / जेकेके में चार दिन सजेगी गज़ल की महफिल

ट्रेंडिंग वीडियो