scriptमतदाता सूची में जुडवाएं नाम, पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान | Get the name added in the voter list, the campaign will run | Patrika News
जयपुर

मतदाता सूची में जुडवाएं नाम, पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

जयपुर। राजस्थान में 14 व 21 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम जुडवाने का काम होगा।

जयपुरNov 12, 2021 / 08:42 pm

rahul

राजस्थान में 12 लाख से अधिक वोटर आई डी जुड़ गए आधार से, ये मिल रहा फायदा

राजस्थान में 12 लाख से अधिक वोटर आई डी जुड़ गए आधार से, ये मिल रहा फायदा

जयपुर। राजस्थान में 14 व 21 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम जुडवाने का काम होगा। बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर प्रारूप मतदाता सूची आम नागरिकों के लिए बता सकेंगे और दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2022 के तहत प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशन किया गया है। राज्य के सभी मतदान केन्द्रों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में बूथ लेवल अधिकारी 30 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियों के ऑनलाइन—ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार को राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड सभा एवं ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में बूथ लेवल अधिकारी प्रारूप मतदाता सूची एवं मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे। वार्ड सभा अथवा ग्राम सभा में उपस्थित जन समूह के समक्ष बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का पठन किया जाएगा। इसके साथ-साथ मृत मतदाताओं की पहचान भी की जाएगी। इस बैठक में ऑनलाईन पंजीकरण एवं आयोग द्वारा विशेष योग्यजन एवं 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से दी गई मतदान की सुविधा की भी जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहेेंगे। वार्ड सभा एवं ग्राम सभा की बैठकों के दौरान पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र भी प्राप्त किए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / मतदाता सूची में जुडवाएं नाम, पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो