आंदोलन के जरिए अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे
जाट ने कहा है कि एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन को 14 साल पूरे होने को हैं, लेकिन राज्य में किसी भी सरकार ने इन्हें पूरा नहीं किया। ऐसे में किसान एक बार फिर आंदोलन के जरिए अपनी आवाज राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंचाएगा।
‘गांव बंद’ का भी ऐलान
जाट ने कहा कि सरकार ने जयपुर कूच में व्यवधान डाला तो ‘गांव बंद’ आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस ‘गांव बंद’ आंदोलन में राजस्थान के 45 हजार से भी ज्यादा गांव शामिल होंगे। आपातकालीन स्थिति को छोडकऱ कोई भी ग्रामीण गांव से बाहर की यात्रा नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के लिए 30 से अधिक संगठनों का समर्थन मिल चुका है।