scriptगोली लगने से घायल हुए गैंगस्टर रमजान उर्फ राज को अस्पताल से मिली छुट्टी, पुलिस कर रही पूछताछ | Gangster Ramzan alias Raj, who was injured in the shooting, was discha | Patrika News
जयपुर

गोली लगने से घायल हुए गैंगस्टर रमजान उर्फ राज को अस्पताल से मिली छुट्टी, पुलिस कर रही पूछताछ

रामनगरिया थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे गैंगस्टर रमजान उर्फ राज को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिल गई। रामनगरिया थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस को उससे अहम जानकारियां मिल सकती है।

जयपुरNov 21, 2022 / 07:41 pm

Lalit Tiwari

गोली लगने से घायल हुए गैंगस्टर रमजान उर्फ राज को अस्पताल से मिली छुट्टी, पुलिस कर रही पूछताछ

गोली लगने से घायल हुए गैंगस्टर रमजान उर्फ राज को अस्पताल से मिली छुट्टी, पुलिस कर रही पूछताछ

रामनगरिया थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे गैंगस्टर रमजान उर्फ राज को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिल गई। रामनगरिया थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस को उससे अहम जानकारियां मिल सकती है। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी इसके बाद उसे प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब पुलिस ले जाएगी। उधर रामनगरिया थाना पुलिस ने वांटेड राज हुड्डा को शरण देने के मामले में श्रीगंगानगर के नोहर निवासी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके छोटे भाई को पकड़ने के बाद बालसुधार गृह भिजवाया गया हैं।
डीसीपी (पूर्व) करन शर्मा ने बताया कि पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड रमजान खान उर्फ राजू हुड्डा जगतपुरा के ज्ञान विहार कॉलोनी में किराए का कमरा ले कर रहा था। पुलिस की ओर से घेरे जाने के बाद उसे आवाज दी गई तो वह पिस्तौल लेकर भागने लगा। खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर रमजान खान में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रमजान खान के घुटने पर गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा था। रमजान खान उर्फ राज हुड्डा को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के बाद सोमवार को उसे छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ेः पंजाब पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, भागते समय पैर में मारी गोली

यह था मामला
गैंगस्टर रमजान खान ने कुछ दिनों पहले पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या छह शूटरों ने की थी। जिसमें दो नाबालिग थे। इनमें मनप्रीत, भूपेन्द्र गोल्डी, जितेन्द्र और दो नाबालिग पहले ही पकड़े जा चुके है। वांटेड राज कुख्यात गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई गैंग का शूटर हैं।
https://youtu.be/9GzVS7wAybU

Hindi News / Jaipur / गोली लगने से घायल हुए गैंगस्टर रमजान उर्फ राज को अस्पताल से मिली छुट्टी, पुलिस कर रही पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो