यह भी पढ़ेः पंजाब पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, भागते समय पैर में मारी गोली
यह था मामलागैंगस्टर रमजान खान ने कुछ दिनों पहले पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या छह शूटरों ने की थी। जिसमें दो नाबालिग थे। इनमें मनप्रीत, भूपेन्द्र गोल्डी, जितेन्द्र और दो नाबालिग पहले ही पकड़े जा चुके है। वांटेड राज कुख्यात गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई गैंग का शूटर हैं।