scriptआनंदपाल जैसा गैंगस्टर बनने के लिए बनाया बच्चे को मारने का प्लान, जयपुर पुलिस ने बिगाड़ा खेल.. | Gangster Anandpal Singh henchmen arrested | Patrika News
जयपुर

आनंदपाल जैसा गैंगस्टर बनने के लिए बनाया बच्चे को मारने का प्लान, जयपुर पुलिस ने बिगाड़ा खेल..

सांगानेर पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एक फैन को गिरफ्तार किया है।

जयपुरNov 23, 2022 / 09:00 pm

Manish Chaturvedi

गैंगस्टर आनंदपाल का गुर्गा गिरफ्तार, बच्चे को मारने का था प्लान..

गैंगस्टर आनंदपाल का गुर्गा गिरफ्तार, बच्चे को मारने का था प्लान..

जयपुर। सांगानेर पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एक फैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल करके बीस लाख रुपए की मांगने की धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सांगानेर निवासी हरजेष नराणिया को धमकी देकर फिरौती मांगी थी। रुपए नहीं देने पर बच्चे को गोली मारने की धमकी दी थी। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए कई अपराधियों से जुड़ा हुआ है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व करण शर्मा ने बताया कि सांगानेर पुलिस ने आरोपी शोएब खान उर्फ सॉफटी निवासी मण्डावर जिला दौसा हाल निवासी बन्धा बस्ती नाहरी का नाका शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का फैन है। जो आनंदपाल की तरह गैंगस्टर बनना चाहता है। आरोपी शातिर दिमाग का है , जो सिर्फ व्हाट्सएप के जरिये सम्पर्क करता है। आरोपित सोशल मीडिया के जरिए किन अपराधियों से सम्पर्क है, उन्हे खंगाला जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / आनंदपाल जैसा गैंगस्टर बनने के लिए बनाया बच्चे को मारने का प्लान, जयपुर पुलिस ने बिगाड़ा खेल..

ट्रेंडिंग वीडियो