सीकर एसपी विनित सिंह राठौड़, श्रीगंगानगर एसपी हरेन्द्र कुमार महावर और जयपुर के सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी पुष्पेन्द्र सिंह, एसीपी चाकसू वीर सिंह, पांचवीं बटालियान घाटगेट के उप अधीक्षक जग्गूराम, कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल प्रेमचंद, झाबरमल, मुकेश कुमार सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों और विंग में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस बेडे में शामिल हुए वेल्जियम शेफर्ड डेल्टा और लीमा का भी अपराध खोलने और सामूहिक परेड व अन्य उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया जाएगा।