scriptपति की मौत के बाद महिला की लूटी इज्जत : पहले देवर ने किया रेप, चचेरे भाई से मांगी मदद, वह भी लूटने लगा अस्मत | Gang rape after husband's death | Patrika News
जयपुर

पति की मौत के बाद महिला की लूटी इज्जत : पहले देवर ने किया रेप, चचेरे भाई से मांगी मदद, वह भी लूटने लगा अस्मत

महिला का गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।

जयपुरFeb 20, 2024 / 12:31 pm

Manish Chaturvedi

molest

molest

जयपुर। पति की मौत होने के बाद दो रिश्तेदारों की ओर से महिला का गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। मामला रामनगरिया इलाके का है। जहां पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने बताया कि करीब 12 साल पहले उनके पति की मौत हो गई। पति की मौत के करीब 6 महीने बाद मिलने के बहाने देवर घर आया। घर पर अकेला पाकर बच्चों को मारने की धमकी देकर आरोपी देवर ने रेप किया।

जिसके बाद डरा-धमकाकर उसके साथ देहशोषण करने लगा। किसी को बताने पर उसे और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता। चचेरे भाई से मदद की गुहार लगा देवर की करतूत के बारे में बताया। आरोप है कि करीब 6-7 साल पहले मदद मांगने के चलते चचेरे भाई को बताया था।

मदद कर देवर से बचाने की जगह चचेरे भाई ने बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। दोनों आरोपी रिश्तेदारों ने अपने मोबाइल में उसके न्यूड वीडियो बना लिए। न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगे। रामनगरिया थाने में परेशान होकर पीड़िता ने दोनों आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / पति की मौत के बाद महिला की लूटी इज्जत : पहले देवर ने किया रेप, चचेरे भाई से मांगी मदद, वह भी लूटने लगा अस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो