वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार पर हमला बोला हैं। राठौड़ ने ट्वीट करके सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार से ज्यादा हो चुकी है और अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन गैर जिम्मेदाराना गहलोत सरकार ‘पॉलिटकिल क्वारंटीन’ में चली गई है। जिन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने लिखा कि लिखा राज्य में कोरोना का हाहाकार, आलीशान होटल में सो रही कांग्रेस सरकार। आरोप लगाए सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये व असंवेदनशीलता के राजस्थान में अनियंत्रित हो रहा कोरोना रोग। यह सरकार की निष्क्रियता और विफलता को दिखाता है।