scriptपीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र आवेदकों से वसूली जारी : गजेन्द्र सिंह खींवसर | Gajendra Singh Khimsar Said PM Kisan Samman Nidhi Yojana ineligible Applicant Recovery Continues | Patrika News
जयपुर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र आवेदकों से वसूली जारी : गजेन्द्र सिंह खींवसर

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र आवेदकों से वसूली की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, इन घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को विभाग ई-केवाईसी के माध्यम से एक नया सिस्टम भी शुरू करने जा रहा है।

जयपुरAug 05, 2024 / 06:46 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Gajendra Singh Khimsar Said PM Kisan Samman Nidhi Yojana ineligible Applicant Recovery Continues

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र आवेदकों का अवैध सत्यापन कर राशि हस्तांतरण के प्रकरण में सहकारिता विभाग द्वारा वसूली की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभाग ई-केवाईसी के माध्यम से एक नया सिस्टम भी शुरू कर रहा है।

केस को वापस खोलने के निर्देश

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर शून्यकाल में शाहपुरा विधायक मनीष यादव के इस सम्बन्ध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) ने 9 जुलाई, 2024 को पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण को इस केस को वापस खोलने के निर्देश दिए हैं और मामले की पुन: जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Holiday : 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

वर्ष 2020 में 2442 किसानों ने अवैध सत्यापन से प्राप्त की राशि

इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2019 में लांच की गई थी। योजना के अंतर्गत किसानों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए ई-मित्र और कस्टमर सर्विस सेंटर के जरिए ऑनलाइन आवेदन होते थे तथा आरआई और तहसीलदार इनका सत्यापन करते थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 2442 किसानों ने अवैध सत्यापन के जरिए राशि प्राप्त की। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जनवरी, 2022 में इस सम्बन्ध में शाहपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें 27 फरवरी, 2023 को एफआर लगी।

जिला कलक्टर ने रिकवरी के लिए लिखा पत्र

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि 19 अक्टूबर, 2020 को सहकारिता विभाग द्वारा जिला कलक्टर को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद दिल्ली से आई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की टेक्निकल टीम ने माना था कि प्रकरण में हैकिंग नहीं हुई है, बल्कि ओटीपी का गलत उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर, 2021 को सभी तहसीलदारों को जिला कलक्टर द्वारा रिकवरी के लिए पत्र लिखा गया था।

Hindi News / Jaipur / पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र आवेदकों से वसूली जारी : गजेन्द्र सिंह खींवसर

ट्रेंडिंग वीडियो