यह भी पढ़ें
माघ में नश्तर जैसी बर्फीली हवा की चुभन… जानें किन इलाकों में 2 दिन घने कोहरे का अलर्ट
4—5 दिन मौसम शुष्क, फिर पलटवार मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने तथा कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा छाने की संभावना है। अतिघना कोहरा छाने से अगले दो दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज होने का पूर्वानुमान है। वहीं आगामी 21—22 जनवरी के आसपास प्रदेश के उत्तर— पश्चिमी और उत्तर— पूर्वी भागों में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से फिर से कई जिलों में मावठ का दौर रहने व घना कोहरा छाने पर सर्दी का पलटवार होने की आशंका है। दौसा,धौलपुर जिले के कुछ भागों में आगामी 24 घंटे में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। यह भी पढ़ें