180 दिन में खड़ा करना था संगठन
दरअसल उदयपुर शिविर में लिए गए नवसंकल्पों के मुताबिक सभी राज्यों को 180 दिन में मंडल, ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन में रिक्त पदों को भरने के साथ ही संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद मंडल और ब्लॉक स्तर पर ही नियुक्तियां कर पाए हैं। हालांकि अधिकांश मंडल स्तर और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी की नियुक्तियां अभी भी नहीं हो पाई हैं वहीं 39 जिलाध्यक्षों में से 26 जिलाध्यक्षों के पद पिछले ढाई साल से खाली पड़े हैं। इसके अलावा विभिन्न विभाग और प्रकोष्ठ भी लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं।
एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत फॉर्मूला अभी भी बेअसर
शिविर में लिए गए प्रमुख नवसकंल्पों में से एक फॉर्मूला ‘एक व्यक्ति एक पद’ सिद्धांत भी हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस में यह फॉर्मूला बेअसर ही रहा है। पीसीसी में 25 से ज्यादा नेता ऐसे हैं जो सत्ता और संगठन में अलग-अलग पदों पर हैं।
इन प्रमुख नवसंकल्पों को भी लागू होने का इंतजार
-एक परिवार में एक टिकट।
– 5 वर्षों से अधिक कोई भी व्यक्ति एक पद पर नहीं रहेगा।
– किसी परिवार में दूसरा सदस्य राजनीतिक तौर से सक्रिय है तो पांच साल के संगठनात्मक अनुभव के बाद ही उसे टिकट के लिए पात्र माना जाएगा।