जयपुर। बीसलपुर बांध में आने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी की धार अब फिर कमजोर पड़ती जा रही है। इस माह में त्रिवेणी नदी 25 अगस्त को अपने यौवन के साथ बही। नदी का बहाव गेज चार मीटर को भी पार गया। एक बार तो लगा कि नदी की यही रफ्तार चार-पांच दिन रह गई तो अगस्त माह के अंत तक बीसलपुर बांध के गेट खोलने पड़ जाएंगे। लेकिन त्रिवेणी नदी 26 अगस्त से ही कमजोर पडऩे लग गई। अब नदी 2.80 मीटर के बहाव गेज के साथ बह रही है। ऐसे में बांध में पानी की आवक कमजोर पड़ गई। तीस व 31 अगस्त को पूरे दिन में मात्र चार-चार सेंटीमीटर ही पानी आया है। बांध का गेज इस समय 314.54 आएल मीटर तक पहुंच चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।