scriptपारे में उतार-चढ़ाव से गुलाबी सर्दी ठिठकी, दिन में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज | Fluctuations in mercury, the pink winter halted, the temperature during the day recorded higher than normal. Fluctuations in mercury, the pink winter halted, the temperature during the day recorded higher than normal. Fluctuations in mercury, the pink winter halted, the temperature during the day recorded higher than normal. | Patrika News
जयपुर

पारे में उतार-चढ़ाव से गुलाबी सर्दी ठिठकी, दिन में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज

– बीती रात 17 जिलों में पारा 20 डिग्री से कम

जयपुरNov 07, 2024 / 01:56 pm

MOHIT SHARMA

जयपुर. प्रदेश में कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी फिलहाल ठिठक गई है। पश्चिमी मैदानी हवाओं के कारण प्रदेश में दिन में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज होने के कारण अभी सर्दी के तेवर ढीले हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी 14 नवंबर तक प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव से इनकार किया है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और अधिकतम तापमान ज्यादातर इलाको में 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने से धूप की तपिश भी लोगों को महसूस हो रही है। हालांकि बीती रात प्रदेश के 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ। गुलाबी सर्दी का असर फिलहाल सुबह शाम तक ही सीमित रहा है।
पश्चिमी हवाएं चलने से प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है। बाडमेर में कल अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक रहा है। वहीं जैसलमेर, जोधपुर और जालोर जिले भी सर्वाधिक गर्म रहे हैं। हालांकि अधिकतम तापमान ज्यादा रहने के बावजूद रात के तापमान में हो गिरावट से लोगों को गर्मी के तीखे तेवरों से आंशिक राहत मिल रही है।
बीती रात शेखावाटी अंचल, सिरोही और संगरिया जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से भी कम दर्ज हुआ। सिरोही 14.1, सीकर 15.5, संगरिया 16, अंता बारां 16.6, फतेहपुर कस्बा 15.1, भीलवाड़ा 16.9, चूरू 16.़9, जालोर 17.1, अजमेर 17.4, अलवर 17.8, चित्तौ?ग? 17.6, डबोक 17.1, पिलानी 17.7, करौली 17.4, श्रीगंगानगर 18.7, डूंगरपुर 18.7, धौलपुर 18.8, कोटा 19.4 और राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में आगामी 13 नवंबर तक बदलाव नहीं होने व दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ज्यादातर इलाको में दिन में पारा 30 डिग्री से अधिक रहने और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व उत्तर पूर्वी इलाकों में हल्की धुंध का असर बढऩे पर पारे में और ज्यादा गिरावट होने के आसार हैं। विंड पैटर्न में आगामी दिनों में बदलाव होने पर सर्दी का जोर बढऩे का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Jaipur / पारे में उतार-चढ़ाव से गुलाबी सर्दी ठिठकी, दिन में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो