जयपुर

लाखों खर्च के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पांच साल की गारंटी…राख

दौसा जिला परिषद में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं और गारंटी किताबों की अनदेखी की गई।

जयपुरJan 18, 2025 / 01:57 pm

rajesh dixit

जयपुर, दौसा। दौसा जिला परिषद में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पांच साल की गारंटी की किताबों और योजनाओं से संबंधित सामग्री की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा जनता तक अपनी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार की गई इन किताबों और अन्य सामग्री को ठंड के मौसम में खुले में छोड़ दिया गया, जिससे उनका काफी हिस्सा खराब हो गया। साथ ही किताबों और लिटरेचर को कार्यालय में ही जला दिया गया है।
जिला परिषद ने इसके साथ ही एक बड़े टेंट की भी व्यवस्था की थी, जो पांच प्रमुख योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाया गया था।

Guarantee Books
इसके लिए लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस टेंट को भी उचित देखभाल नहीं मिली।
टेंट को खुले में छोड़ दिया गया, जिसके कारण वह अब पूरी तरह से खराब हो चुका है। इस पूरे मामले के बारे में स्थानीय लोगों ने जिला परिषद के अधिकारियों को भी सूचना दी है। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई किसी पर भी नहीं हुई है।

Hindi News / Jaipur / लाखों खर्च के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पांच साल की गारंटी…राख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.