scriptनिशुल्क दवाओं में गड़बड़ी का खेल, 5 दवाएं फेल, कंपनी पर प्रतिबंध, ब्लैक लिस्ट किया | Five substandard drugs found in free medicine supply, firm banned from tender process | Patrika News
जयपुर

निशुल्क दवाओं में गड़बड़ी का खेल, 5 दवाएं फेल, कंपनी पर प्रतिबंध, ब्लैक लिस्ट किया

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमएससी) ने पांच दवाओं के नमूने अमानक एवं 33 दवाओं की आपूर्ति नहीं किए जाने पर विभिन्न कंपनियों को आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया है।

जयपुरJul 09, 2024 / 05:50 pm

Manoj Kumar

Five substandard drugs found in free medicine supply,

Five substandard drugs found in free medicine supply,

जयपुर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमएससी) ने पांच दवाओं के नमूने अमानक एवं 33 दवाओं की आपूर्ति नहीं किए जाने पर विभिन्न कंपनियों को आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया है। ये कंपनियां इन दवाओं के आगामी एक, दो या तीन वर्ष तक टेंडर में भाग नहीं ले सकेंगी।
आरएमएससी की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि साई पैरेंट्रलस को हेपरिन सोडियम इंजेक्शन, मेडीपोल फार्मास्यूटिकल को एनालाप्रिल मेलियट टेबलेट, मेक्का इंडस्ट्रीज को यूरिन बैग के नमूने अमानक पाए जाने पर दवाओं की आपूर्ति के लिए निश्चित अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
डी.डी. फार्मास्युटिकल्स को एल्प्राजोलम टेबलेट और सन लाइफ साइंसेज को सैफूरोक्सिम एक्सेटिल टेबलेट के नमूने अमानक पाए जाने पर आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया गया हैै।

Hindi News/ Jaipur / निशुल्क दवाओं में गड़बड़ी का खेल, 5 दवाएं फेल, कंपनी पर प्रतिबंध, ब्लैक लिस्ट किया

ट्रेंडिंग वीडियो