शहर में ए श्रेणी की कड़ी नाकेबंदी करवाई सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर में ए श्रेणी की कड़ी नाकेबंदी करवाई, लेकिन पुलिस खाली हाथ रही।
यह है पूरा मामला पुलिस ने बताया कि बिंदायका में मै. जै.एस. फिलिंग स्टेशन के नाम पूरण सिंह शेखावत निवासी झोटवाड़ा पेट्रोल पम्प चलता है, पम्प पर तीन दिन की नकदी 8 लाख 22 हजार दो सौ रुपए बैग में लेकर बेटे विजय सिंह के साथ कनकपुरा में बैंक में जमा करवाने जा रहे थे, दोपहर में करीब ढ़ाई बजे बिंदायका में मीणों की ढाणी के पास नकाबपोश तीन बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगाकर रोका। जैसे ही पम्प मालिक ने कार रोकी तो बदमाशों ने कार फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कैश से भरा बैग व जरूरी कागजात लूट ले गए।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी ( jaipur police ) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम बजरंग सिंह ने बताया कि फायरिंग में एक गोली कार के बम्फर को चीरते हुए इंजन से टकराई है। बदमाशों को पकडऩे के लिए कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्डिग खंगाली जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी।
इनका कहना है…
कार पर फायरिंग कर कैश लूटने वाले बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों को पकडऩे के लिए कड़ी नाकाबंदी करवायी दी गयी है, सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। बदमाशों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीम गठित करके बदमाशों की तलाश की जा रही है। शीघ्र बदमाशों को पकड़ा जायेगा।