सपनों को साकार करना सिखाती है ‘वाह ज़िंदगी’ अशोक ने कहा कि ना जितना जरूरी है ना हारना बुरा है, जिंदगी एक खेल है, बस खेलना जरूरी है। वाह जिंदगी का ये संवाद हमें जीवन का असली मतलब समझाने के लिए काफी है। इस फिल्म में नवीन कस्तूरिया, संजय मिश्रा, विजय राज, प्लाबिता बोरठाकुर, मनोज जोशी और ललित शर्मा ने विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया है। इसका निर्देशन दिनेश एस यादव ने किया है। प्रतीक चलाना फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं और समीर पहाड़ियां कास्टिंग डायरेक्टर है और फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइन प्रियंका त्रिवेदी ने किया है।
पहली राजस्थानी भाषा की फिल्म है ‘टर्टल’ जिसे मिला नेशनल अवार्ड अशोक चौधरी ने बताया कि उनकी बनाई फिल्म ‘टर्टल’ फिल्म जगत के इतिहास में पहली ऐसी राजस्थानी भाषा की फिल्म है जिसे 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘बेस्ट फिल्म’ के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। कोविड के चलते ये फिल्म सिनेमा घरों में प्रदर्शित नहीं हो पाई थी। अब 20 और 21 जनवरी को इसका वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन भी दिनेश एस. यादव ने किया है।