scriptरिडकोर के 31 टोल नाकों पर पहले फेज में फास्टैग, 14 जुलाई को बोर्ड लेगा फैसला | Fastag at 31 toll points of Redcore in the first phase | Patrika News
जयपुर

रिडकोर के 31 टोल नाकों पर पहले फेज में फास्टैग, 14 जुलाई को बोर्ड लेगा फैसला

एनएचएआई की तर्ज पर अब स्टेट हाईवे पर फास्टैग की शुरुआत पहले फेज में रिडकोर के 14 हाइवे से होगी। इस प्रस्ताव पर 14 जुलाई को रिडकोर की बोर्ड बैठक में मुहर लगेगी।

जयपुरJul 08, 2022 / 01:10 am

Manish Chaturvedi

रिडकोर के 31 टोल नाकों पर पहले फेज में फास्टैग, 14 जुलाई को बोर्ड लेगा फैसला

रिडकोर के 31 टोल नाकों पर पहले फेज में फास्टैग, 14 जुलाई को बोर्ड लेगा फैसला

जयपुर। एनएचएआई की तर्ज पर अब स्टेट हाईवे पर फास्टैग की शुरुआत पहले फेज में रिडकोर के 14 हाइवे से होगी। इस प्रस्ताव पर 14 जुलाई को रिडकोर की बोर्ड बैठक में मुहर लगेगी। इसके बाद इन हाइवे पर स्थित 31 टोल प्लाजाओं पर फास्टैग सिस्टम शुरू होगा। जुलाई के आखिर तक आरएसआरडीसी के हाइवे पर इसे लागू किया जाएगा।
प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कंपनी (रिडकोर) राज्य में 14 सड़क परियोजनाओं पर काम कर रही है। इन परियोजनाओं पर स्थित टोल प्लाजों पर फास्टैग के लिए 14 जुलाई को रिडकोर की बोर्ड बैठक बुलाई गई है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद हनुमानगढ़-किशनगढ़ स्टेट हाईवे पर 6 टोल प्लाजा, फलौदी-रामजी का गोल चार टोल, अलवर-सिकंदरा दो टोल, लालसोट-कोटा पर चार टोल, बारां-झालावाड़ पर एक टोल, अलवर-•भीवाड़ी पर तीन टोल, झालावाड़-उज्जैन रोड, हनुमानगढ़-संगरिया, अरजनसर-पल्लू, खुशखेड़ा-काछोला चौक पर एक-एक टोल, रावतसर-नोहर भादरा पर तीन टोल, गंगापुर-हाड़ोती और मथुरा-भरतपुर मार्ग पर एक-एक टोल तथा आरएसआरडीसी जयपुर- भीलवाड़ा वाया मालपुरा, केकड़ी, शाहपुरा मार्ग पर चार टोल और सीकर, लोहारू खंड के तीन टोल प्लाजाओं पर फास्टैग शुरू होगा।
प्रति टोल 70 लाख का खर्च..
फास्टैग के लिए आरएसआरडीसी को प्रति टोल फास्टैग के लिए 70 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे है, जबकि प्रति टोल दैनिक कलेक्शन महज एक लाख के आसपास ही रहता है। ऐसे में पायलट प्रोजेक्ट के सात टोल प्लाजाओं पर फास्टैग इंस्टॉलेशन से चार करोड़ खर्च होंगे। हालांकि एनएचएआई प्रति टोल 20 लाख रुपए की सब्सिड़ी देती है।
इनका कहना है..

कुछ स्टेट हाईवे के टोल प्लाजाओं पर फास्टैग का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहे है। रिडकोर की परियोजनाओं पर पहले निर्णय लिया जाएगा।
-नवीन महाजन, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी

Hindi News / Jaipur / रिडकोर के 31 टोल नाकों पर पहले फेज में फास्टैग, 14 जुलाई को बोर्ड लेगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो