scriptFasal Bima Yojana : नया प्रयोग, किसानों को समय पर चाहिए फसल बीमा क्लेम तो अब ये करने होंगे 10 काम | Fasal Bima Yojana%: This experiment: If farmers want crop insurance claim on time then now they will have to do these 10 things | Patrika News
जयपुर

Fasal Bima Yojana : नया प्रयोग, किसानों को समय पर चाहिए फसल बीमा क्लेम तो अब ये करने होंगे 10 काम

Fasal Bima Yojana :अब सरकार ने कुछ नए प्रयोगों के साथ कुछ सख्ती भी की है, ताकि किसानों को समय पर फसल बीमा क्लेम मिल सके।

जयपुरSep 04, 2024 / 09:19 am

rajesh dixit

जयपुर। अक्सर किसानों को फसल बीमा क्लेम को लेकर शिकायतें रहती है। अक्सर समय पर फसल बीमा क्लेम लेने में परेशानी आती है। इसके लिए अब सरकार ने कुछ नए प्रयोगों के साथ कुछ सख्ती भी की है, ताकि किसानों को समय पर फसल बीमा क्लेम मिल सके। प्रमुख शासन सचिव राजस्व दिनेश कुमार और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को पंत कृषि भवन में बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोगों के ऑन लाइन गुणवत्ता पूर्ण सम्पादन के लिए जिला कलक्टर्स से चर्चा की।
यह भी पढ़े : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश

ये करनें होंगे प्रमुख 10 कार्य
1-फसल कटाई प्रयोगों का सम्पादन निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाए। जिससे बीमा कम्पनियों द्वारा आपत्तियां न हो।
2-बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों के साथ नियमित साप्ताहिक बैठक होगी। ताकि फसल कटाई प्रयोगों के दौरान आने वाली आपत्तियों का निस्तारण हो सके।
3-क्रॉप कटिंग में कम से कम आपत्तियां दर्ज हों, जिससे किसानों को फसल बीमा क्लेम समय पर मिल सके।
4– क्रॉप सर्वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल करवाया जाए।
5-फसल कटाई प्रयोगों की गोपनीयता बरकरार रखें। सीसीई प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाए। जिससे फसल के साथ की जाने वाली छेड़छाड़ का मालूम पड़ सके।
6-थ्रेसिंग के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाए।
7-जिलों के अधिकारियों द्वारा फसल कटाई प्रयोग शत-प्रतिशत ऑन-लाइन करवाए जाए।
8 -इस दौरान बीमा कम्पनी प्रतिनिधि का सह-पर्यवेक्षक आवश्यक रूप से उपस्थित रहे।
9- फसल कटाई प्रयोगों के कार्यक्रम के बारे में बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों को सूचित करें एवं कार्यक्रम में संशोधन की दशा में कम्पनी को लिखित में तुरन्त सूचित करें।
10-फसल कटाई प्रयोग सम्पादन प्रक्रिया में खेत या प्लॉट निर्धारण, गीला एवं सूखा वजन लिए जाने सम्बन्धी वीडियो लिए जाएं।

Hindi News / Jaipur / Fasal Bima Yojana : नया प्रयोग, किसानों को समय पर चाहिए फसल बीमा क्लेम तो अब ये करने होंगे 10 काम

ट्रेंडिंग वीडियो