Weather update: Rain shavers in some parts in city
जयपुर. प्रदेश में मानसून का अंतिम चरण चल रहा है। 25 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। राज्य में शनिवार को भी कुछ जिलों में बारिश हुई। उदयपुुर में सर्वाधिक उदयपुर 3.08 इंच (77 मिलीमीटर) बारिश हुई। वहीं भीलवाड़ा में 14, अलवर में 12.3, जयपुर में 22 एमएम बारिश हुई। इधर, बारां क्षेत्र की पार्वती नदी में अचानक उफान आ गया। इससे टापू पर 3 किसान फंस गए। एसडीआरएफ ने इनका रेस्क्यू किया। शहर में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू होने से मौसम सुहावना हो गया। छुट्टी का दिन होने से लोग घूमने निकले। शहर के जलमहल, नाहरगढ़ और आमेर में लोग मौसम का आनंद लेते नजर आए। शहर के पयर्टक स्थलों पर भी सुबह से ही लोगों की भीड़ नजर आई।
माही बांध के छह गेट आधा मीटर खुले बांसवाड़ा में शनिवार शाम को तेज बारिश हुई। माही बांध के छह गेट आधा मीटर खुले हुए हैं। बांध का जलस्तर 281.50 मीटर के मुकाबले 280.75 मीटर पर बना हुआ है। शहर के कागदी पिकअप वियर के सभी पांच गेट खुले हैं, जिसमें एक गेट डेढ़ मीटर, दो गेट एक मीटर व दो गेट आधा मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी क्षेत्रों में हवाओं की दिशा बदलने लगी है। चक्रवात बनने से सितम्बर के अंतिम सप्ताह में मानसून की विदाई के संकेत मिलने लगे हैं। फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है। हालांकि इसके असर से आगामी दिनों में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो मानसून का ये प्रभाव 25 सितम्बर तक रहेगा। 26 सितम्बर से मानसून की बारिश का दौर थमने लगेगा।