9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असली TTE के हत्थे चढ़ा नकली टीटीई तो ऐसे खुली पोल, यूनिफार्म पहन कर करता था टिकट चैक

Jaipur News : राजधानी जयपुर में मंगलवार को असली टीटीई के सामने नकली टीटीई आ गया। फिर ऐसे खुली पोल...

less than 1 minute read
Google source verification

राजधानी जयपुर में मंगलवार को सुबह एक अजीब मामला सामने आया। जहां जयपुर जंक्शन पर एक फर्जी टिकट चैकिंग स्टाफ के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात है कि वह ट्रेन की बजाय स्टेशन से बाहर निकलते वक्त पकड़ा गया।

इस संबंध में जयपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के.के. मीणा ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार सुबह स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों की टिकट चैकिंग हो रही थी। इस दौरान शिवपुरी निवासी आरोपी रिंकू पाल से स्टाफ ने टिकट मांगी तो उसने खुद को टिकट चैकिंग स्टाफ बताया।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट बहस के दौरान की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं

उसने टीटीई की ड्रेस भी पहन रखी थी। संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुद को फर्जी टीटीई होना स्वीकार किया। उसके बैग की तलाशी में फर्जी आइडी कार्ड मिला। वह कोटा से आया था और उसने यात्रियों के टिकट चैक करने की बात बताई। इसके बाद उसे आरपीएफ को सौंप दिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप