इस संबंध में
जयपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के.के. मीणा ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार सुबह स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों की टिकट चैकिंग हो रही थी। इस दौरान शिवपुरी निवासी आरोपी रिंकू पाल से स्टाफ ने टिकट मांगी तो उसने खुद को टिकट चैकिंग स्टाफ बताया।
उसने टीटीई की ड्रेस भी पहन रखी थी। संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुद को फर्जी टीटीई होना स्वीकार किया। उसके बैग की तलाशी में फर्जी आइडी कार्ड मिला। वह कोटा से आया था और उसने यात्रियों के टिकट चैक करने की बात बताई। इसके बाद उसे आरपीएफ को सौंप दिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।