scriptFake Aadhaar Card: राजस्थान में यहां बन रहे बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड, बीजेपी विधायक ने यूं किया भंडाफोड़ | Fake Aadhaar cards of Bangladeshis being made in Jaipur, BJP MLA Balmukund Acharya raided | Patrika News
जयपुर

Fake Aadhaar Card: राजस्थान में यहां बन रहे बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड, बीजेपी विधायक ने यूं किया भंडाफोड़

Rajasthan Fake Aadhaar Card Case: बीजेपी विधायक ने बताया कि बाहरी लोगों को जयपुर के पते पर आधार कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

जयपुरSep 26, 2024 / 11:59 am

Anil Prajapat

Aadhaar Card
Jaipur News: जयपुर। राजधानी जयपुर में बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। फर्जी कार्ड बनाने की सूचना पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बुधवार को ब्रह्मपुरी और गलता गेट स्थित दो आधार सेंटरों पर छापे मारे। वहां पर बांग्लादेश के नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाने व तय कीमत से अधिक रकम वसूली का आरोप लगाया।
जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि 50 रुपए की बजाय 200 से 250 रुपए वसूले जा रहे है और बाहरी लोगों को जयपुर के पते पर आधार कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इसके जरिये फर्जी मतदान के लिए इन बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan New District: राजस्थान के इन नए जिलों में थमा विकास! अफसर बने ’फुटबॉल’, कैसे मिले रफ्तार?

जांच के बाद ही चलेगा पता

एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि आधार कार्ड जारी करने वाली नोडल एजेंसी के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया है। अभी इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं है। एजेंसी की जांच के बाद ही पता लग पाएगा की आधार कार्ड फर्जी हैं या नहीं। अभी जांच की जा रही है।


Hindi News / Jaipur / Fake Aadhaar Card: राजस्थान में यहां बन रहे बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड, बीजेपी विधायक ने यूं किया भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो