प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक विस्फोट से आसपास के लोग डर गए। विस्फोट के दौरान टैंकर के टुकड़े सौ-डेढ़ सौ मीटर ऊपर उछल कर नीचे गिरे। विस्फोट की चपेट में आने से ट्रक मालिक मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय टैंकर का अगला हिस्सा फटने से ट्रक की बॉडी भी दूर जाकर गिरी, जिससे आसपास के मकानों के शीशे टूट गए एवं दीवारों में दरार आ गई। वहीं विद्युत के तार भी टूटकर नीचे गिर गए। घटना के बाद गांव में शोक छा गया।