वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगता था जाम वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पोर्च लेन का विस्तार किया गया है। वर्तमान तीन लेन के साथ अब तीन नए लेन बनाए जाएंगे, जो वर्तमान टैक्सी पार्किंग के नजदीक होंगे। इस विस्तार के चलते पोर्च में लगने वाले किसी भी तरहे के जाम से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। एयरपोर्ट परिसर में निकास और प्रवेश द्वार भी अलग—अलग बनाए जाएंगे। अभी निकास और प्रवेश द्वार की दूरी को और अधिक विस्तृत किया जाएगा। 270 के बजाय अब यहां 700 से अधिक चौपहिया वाहन एकसाथ पार्क हो सकेंगे।
सफर में हो रही सुगमता जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं और नई एयरलाइंस के साथ सफर करना आसान हुआ है। एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीनों की तुलना में बुकिंग में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, जो विकास का एक अच्छा संकेत है। अब भी फेस्टिवल और टूरिस्ट सीजन है इसलिए पर्यटकों के आने का ट्रेंड इसी तरह बरकरार रहने की उम्मीद है। बीते कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए काफी इंतजाम किए गए है, जहां एक तरफ यात्रियों के लिए 50 से अधिक स्टोर्स खोले गए। वहीं, एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक हेल्प डेस्क तथा अन्य सुविधाए भी विकसित की गई।