scriptExit Poll पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, बोले- मोदी के डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखाया जा रहा | Exit Poll on Ashok Gehlot raised questions The condition of exit polls should be like 2004 | Patrika News
जयपुर

Exit Poll पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, बोले- मोदी के डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखाया जा रहा

देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एक्जिट पोल जारी किए है। जिसके बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्जिट पोल को लेकर उठाए है।

जयपुरJun 02, 2024 / 07:56 am

Lokendra Sainger

देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एक्जिट पोल जारी किए है। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां भी जीत का दावा कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था। उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं।’

मोदी के डर में मीडिया का एक्जिट पोल- गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्जिट पोल आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं। जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो।’
यह भी पढ़ें

‘तीसरी बार मोदी सरकार…’ Exit Poll के बाद भाजपा के दिग्गज नेता का बड़ा बयान

मुंह खोला तो सात पीढ़ी का हिसाब दूंगा- मोदी

बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी होशियारपुर में पहुंचे थे। जहां वे रामलीला ग्राउंड में इंडिया गठबंधन पर खूब बरसे। मोदी ने कहा था कि मैं अभी चुप बैठा हूं, जिस दिन मोदी मुंह खोलेगा तुम्हारी सात पीढ़ी का हिसाब निकाल कर बाहर रख देगा।

Hindi News / Jaipur / Exit Poll पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, बोले- मोदी के डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखाया जा रहा

ट्रेंडिंग वीडियो