scriptविधायक बनने के लिए आंसू भी बहाए, पार नहीं पडी | Even shed tears to become MLA, but could not overcome | Patrika News
जयपुर

विधायक बनने के लिए आंसू भी बहाए, पार नहीं पडी

चुनाव प्रचार में आंसू बहाने वाले नेताओं को वोटर्स ने नकारा

जयपुरDec 07, 2023 / 09:08 pm

Arvind Singh Shaktawat

विधायक बनने के लिए आंसू भी बहाए, पार नहीं पडी

विधायक बनने के लिए आंसू भी बहाए, पार नहीं पडी

मतदाताओं से जुड़ाव को मुद्दा हो या अपनी व्यथा बताने का माध्यम। चुनाव प्रचार में कई प्रत्याशी भावुक हो गए। चुनावी सभाओं में ये नेता अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान नेताओं के प्रति सहानुभूति तो हुई लेकिन ये वोट के रूप में तब्दील न हुई। यहां मतदाताओं ने जैसे मैसेज दिया कि आई हेट टीयर्स..। चुनावी सभाओं में भावुक हुए अधिकतर नेताओं को राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है।

भरोसीलाल जाटव

हिंडौन से निवर्तमान विधायक भरोसी लाल जाटव ने इस बार बेटे बृजेश कुमार के लिए वोट मांगे। उन्होंने कई बार आंसू बहाते हुए अपनी बात कही। बृजेश बसपा से मैदान में थे। बृजेश तीसरे स्थान पर रहे।
अर्चना शर्मा

मालवीय नगर से कांग्रेस के टिकट पर अर्चना शर्मा ने तीसरी बार चुनाव लड़ा। इसे अन्तिम मौका बताते हुए अर्चना शर्मा प्रचार के दौरान भावुक हुई और अपने आंसू न रोक पाई। इस बार वे 35 हजार से अधिक वोटों से हारीं।
ओमप्रकाश हुड़ला

महुवा से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला ईडी के छापे के बाद इमोशनल कार्ड खेला। उनके रोने का वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि चुनाव में उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा।
रवि नैय्यर

आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने गो हत्या को लेकर आंसू बहाए। वे पहली बार मैदान में थे। हालांकि चुनाव परिणाम उनके खिलाफ रहा। वे कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान से करीब 14 हजार वोट पीछे रहे।
पुष्पेन्द्र भारद्वाज

सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज कई बार भावुक हुए। उन्होंने चुनाव तक नंगे पांव रहने की भी घोषणा की। फिर भी वे मतदाताओं का ध्यान नहीं खींच पाए। उनकी हार का अंतर गत चुनाव से भी ज्यादा रहा।
खिलाड़ी लाल

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रहे खिलाड़ी लाल बैरवा टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़े। वे कई बार भावुक हुए, लेकिन मतदाता इससे प्रभावित न हुए। चुनाव में उन्हें मात्र 1366 वोट मिले।

Hindi News/ Jaipur / विधायक बनने के लिए आंसू भी बहाए, पार नहीं पडी

ट्रेंडिंग वीडियो