पिंकसिटी में सोशल मीडिया के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस का धंधा जमकर चल रहा है। पर्यटकों से लेकर शहर के कई युवा एस्कॉर्ट सर्विस के दलालों के संपर्क में हैं।
जयपुर•Sep 22, 2023 / 01:26 pm•
Akshita Deora
पिंकसिटी में सोशल मीडिया के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस का धंधा जमकर चल रहा है। पर्यटकों से लेकर शहर के कई युवा एस्कॉर्ट सर्विस के दलालों के संपर्क में हैं। इन दलालों ने अपने नंबर सोशल मीडिया पर नंबर पोस्ट कर रखे हैं। वाट्सऐप कॉल करते ही दलाल युवतियों की फोटो से लेकर रेट तक उपलब्ध करवा देते हैं। इस अनैतिक काम के लिए जयपुर शहर की कई लोकेशन भी सोशल मीडिया पर दी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि सब कुछ खुलेआम चलने के बावजूद राजधानी की पुलिस इससे अनजान बनी हुई है। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने इसकी पड़ताल करने के लिए संबंधित नंबरों पर संपर्क किया तो तुरंत नाम और लोकेशन मांगी गई। संवाददाता ने अपना नाम और लोकेशन जैसे ही मैसेज किया वैसे ही युवतियों की फोटो और रेट भेज दिया गया।
Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर एस्कॉर्ट सर्विस: कॉल करते ही आ जाते हैं लड़कियों के फोटो और रेट, ये हुए चौंकाने वाले खुलासे