scriptबिजली कर्मचारी ही धड़ल्ले से करता रहा बिजली चोरी, 6 लाख का जुर्माना | Electricity worker continued to steal electricity indiscriminately | Patrika News
जयपुर

बिजली कर्मचारी ही धड़ल्ले से करता रहा बिजली चोरी, 6 लाख का जुर्माना

28170 लाख यूनिट बिजली चोरी

जयपुरJun 07, 2022 / 06:30 pm

Bhavnesh Gupta

बिजली कर्मचारी ही धड़ल्ले से करता रहा बिजली चोरी, 6 लाख का जुर्माना

बिजली कर्मचारी ही धड़ल्ले से करता रहा बिजली चोरी, 6 लाख का जुर्माना

जयपुर। शहर में विद्युतकर्मी ही बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला करधनी इलाके में सामने आया है। यहां लाइनमैन पुरुषोत्तम शर्मा की सम्पत्ति है, जहां उसने कॉमर्शियल कनेक्शन ले रखा है।
मीटर के इनपुट तार में अतिरिक्त वायर लगाकर मीटर को बायपास करते हुए चोरी करता रहा। जयपुर डिस्कॉम की ही विजिलेंस टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची और चोरी पकड़ी। 28170 यूनिट बिजली चोरी का आकलन कर 6 लाख 7597 रुपए की लगाई पेनल्टी (वीसीआर) लगाई गई। यह सिलसिला कई महीने से चल रहा था।

जहां चोरी पकड़ी, उसी इलाके में नियुक्त था लाइनमैन
लाइनमैन पुरुषोत्तम शर्मा करधनी सहायक अभियंता कार्यालय में ही कार्यरत है और इसी इलाके में उसका घर-दुकान भी है। शिकायत के आधार पर एक्सईएन रविन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में विजिलेंस टीम ने दबिश दी। जितना विद्युत उपभोग होना चाहिए, वह नहीं मिला।

8 किलोवाट का स्वीकृत लोड, मिला 18 किलोवाट
कॉमर्शियल कनेक्शन का स्वीकृत विद्युत लोड 8 किलोवाट है, जबकि मौके पर करीब 18 किलोवाट का आकलन किया गया। जुर्माना राशि में सिविल लायबिलिटी राशि 5,51,256 रुपए और कंपाउंडिंग राशि 56340 रुपए है।
ये रहे साथ
विजिलेंस टीम में अधिशासी अभियंता रविन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में सहायक अभियंता निशि कुमारी व अन्य कर्मचारी साथ रहे। जबकि, जयपुर सिटी सर्किल में सहायक अभियंता दीपक गुर्जर ने इसकी रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता ए.के. त्यागी को सौंपी है। नियमों के तहत कर्मचारी ही बिजली चोरी में शामिल मिलता है तो उसे सस्पेंड किया जाता है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। खासकर, ग्रामीण इलाकों में बिजलीे चोरी के मामले ज्यादा हैं।

Hindi News / Jaipur / बिजली कर्मचारी ही धड़ल्ले से करता रहा बिजली चोरी, 6 लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो