scriptमानसून की बेरुखी के बीच झटके के लिए तैयार रहें लोग | Electricity crisis started again in Rajasthan between monsoon season | Patrika News
जयपुर

मानसून की बेरुखी के बीच झटके के लिए तैयार रहें लोग

राजस्थान में फिर से बिजली संकट शुरू हो गया है। मानसून की बेरुखी के बीच छह अलग-अलग उत्पादन यूनिट से 2280 मेगावाट का बिजली उत्पादन ठप हो गया।

जयपुरAug 12, 2023 / 02:16 pm

Santosh Trivedi

rain_in_rajasthan_today.jpg
जयपुर/पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। राजस्थान में फिर से बिजली संकट शुरू हो गया है। मानसून की बेरुखी के बीच छह अलग-अलग उत्पादन यूनिट से 2280 मेगावाट का बिजली उत्पादन ठप हो गया। इससे बिजली उत्पादन और डिमांड में करीब 1500 मेगावाट से ज्यादा का अंतर गहरा गया। दस दिन में 500 लाख यूनिट की बिजली की डिमांड बढ़ चुकी है।
शहरों में भी होगी कटौती
ऐसे हालात के बीच गांवों और कस्बाई इलाकों में बिजली कटौती शुरू हो गई है। वहीं, शहरों (संभागीय मुख्यालय के दस शहर के अलावा), नगर पालिका क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र में भी जल्द एक से डेढ़ घंटे कटौती शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक गांवों के अलावा शहरों में एक से डेढ़ घंटा घोषित कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़ें

20 अगस्त से रफ्तार पकड़ेगी मानसून एक्सप्रेस, मौसम विभाग ने दी लेटेस्ट अपडेट

डिस्कॉम्स को अलर्ट किया
कटौती का समय सुबह 6.30 से 8.30 बजे के बीच एक-एक घंटा करने पर मंथन चल रहा है। ऊर्जा विकास निगम ने डिस्कॉम्स को इसके लिए अलर्ट कर दिया है। हालांकि, यदि एक्सचेंज से अतिरिक्त बिजली और बारिश का दौर शुरू हो जाता है तो कटौती नहीं होगी या फिर कम समय के लिए की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / मानसून की बेरुखी के बीच झटके के लिए तैयार रहें लोग

ट्रेंडिंग वीडियो