scriptये समीकरण खोपड़ी घुमा देंगे ! ऐसे पहुंचेंगे WTC फाइनल में ! | Patrika News
खेल

ये समीकरण खोपड़ी घुमा देंगे ! ऐसे पहुंचेंगे WTC फाइनल में !

WTC Point Table Update: दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ टीमें जिस मैच के लिए दिन रात एक कर रही हैं वो है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल, ये फाइनल जब होगा तब तो रोमांच चरम पर होगा ही पर उससे पहले फाइनल तक पहुंचने के लिए प्वाइंट्स टेबल (WTC Point table) ने खोपड़ी घुमा रखी है, हर एक मैच के बाद ऐसे समीकरण बदलते हैं की राजा से रंक बनते देर नहीं लगती, कांटे की टक्कर ऐसी है की दूसरी टीमों की हार जीत को भी देखना पड़ रहा है, पर आप कन्फ्यूज बिलकुल ना हों क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर कैसे मिल सकता है भारत को फाइनल का टिकट, देखिए पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा की रिपोर्ट

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 07:36 pm

kipa shankar

IND VS AUS LIVE Update: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल, ये फाइनल जब होगा तब तो रोमांच चरम पर होगा ही पर उससे पहले फाइनल तक पहुंचने के लिए प्वाइंट्स टेबल ने खोपड़ी घुमा रखी है, हर एक मैच के (IND VS AUS) बाद ऐसे समीकरण बदलते हैं की राजा से रंक बनते देर नहीं लगती, कांटे की टक्कर ऐसी है की दूसरी टीमों की हार जीत को भी देखना पड़ रहा है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस नतीजे के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 और भारत नंबर-3 पर कायम है। साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। भारत को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने ही होंगे।

प्वाइंट्स टेबल में सबसे भारी कौन ?

आखिर कैसे मिल सकता है भारत (IND VS AUS) को फाइनल का टिकट, ये सवाल हर भारतीय के जहन में मौजूद देखिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस नतीजे के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 और भारत नंबर-3 पर कायम है। साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। भारत को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने ही होंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 4 में से 3 मैच जीत ले तो टॉप-2 में फिनिश कर जाएगा। वहीं, साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट में एक ही जीत की जरूरत है। ब्रिस्बेन में ड्रॉ खेलने के बाद भी भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। भारत के 17 मैचों में 9 जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ से 114 पॉइंट्स हैं। टीम पर 2 पॉइंट्स की पेनल्टी लगी थी, इसलिए फिलहाल 55.88% पॉइंट्स के साथ उनकी पोजिशन नंबर-3 है। भारत के अब 2 मैच ऑस्ट्रेलिया से ही मौजूदा सीरीज में बाकी है। टीम एक भी मैच हारी तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। पॉइंट्स टेबल में अब भी सबसे ज्यादा भारी साउथ अफ्रीका है और उसके बाद नंबर ऑस्ट्रेलिया का आता है

ऐसे मिल सकता है फाइनल का टिकट

अगर href="https://www.patrika.com/short-videos/india-is-a-double-edged-sword-on-this-ground-here-the-kangaroos-run-away-in-fear-of-bumrah-19246188" target="_blank" rel="noopener">भारत सीरीज 2-1 से जीते और ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 1-0 से जीते या साउथ अफ्रीका टीम पाकिस्तान से 0-1 से हार जाए तो भी हम फाइनल में होंगे, अगर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई तो फाइनल के लिए चाहिए की ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 0-1 से हारे या साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से 0-2 से हार जाए। BGT में ऑस्ट्रेलिया अब तक एक ही मैच जीत सका, लेकिन टीम के पास फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौके बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 15 मैच में 9 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ से 106 पॉइंट्स हैं। टीम पर 10 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगी, इसलिए उनके 58.89% पॉइंट्स हैं। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 2 टेस्ट खेलने हैं। उन्हें अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए 60% से ज्यादा पॉइंट्स चाहिए। WTC फाइनल की रेस में सबसे आसान काम साउथ अफ्रीका का लग रहा है। साउथ अफ्रीका के 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 76 पॉइंट्स हैं। उनके 63.33% पॉइंट्स हैं। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 2 में से एक ही टेस्ट जीतना है, इससे टीम 61.11% पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी। दोनों मैच जीतने पर टीम के सबसे ज्यादा 69.44% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में संभावनाएं बहुत हैं और अगर भारतीय टीम को विजय गदा चाहिए तो भारतीय टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी ही होगी ।

Hindi News / Sports / ये समीकरण खोपड़ी घुमा देंगे ! ऐसे पहुंचेंगे WTC फाइनल में !

ट्रेंडिंग वीडियो